Banker special joke latest on internet modi bank yozna
Advertisment
सब लोग सन्डे को भी बैंक जाने वाले हैं ।
अब लगता है कि अच्छे दिन आने वाले हैं ।।
माँगा 5 डे मिला 7डे
उम्मीद से ज्यादा।।।।
अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधान
मंत्री जन धन योजना की घोषणा की है परन्तु किसी ने बैंकर की तरफ
जरा भी ध्यान नहीं दिया।
योजना के अनुसार करोडो की संख्या में बैंक खाते खोले जाने है परन्तु
प्रधानमंत्री जी ने ये नहीं सोचा की क्या बैंकर भी इंसान है ?
प्रधानमंत्री जी आप सभी काम बैंको के माध्यम से करना चाहते है
और ये सही भी है परन्तु क्या आप आम बैंकर के मन को समझते है ?
क्या आप जानते है सरकार की कोई भी योजना आते ही आप बैंको पर
थोप देते है चाहे इंदिरा आवास हो,स्कॉलरशिप्स हो,विधवा पेंशन
हो,रोजगार गारंटी हो,इनकम टैक्स हो,बिजली का बिल
हो या ऐसी ही सेकड़ो योजनाये हो।
हम आपका ध्यान दिलाना चाहते है की आम बैंकर आपकी इन
योजनाओ के नीचे दब कर अपनी कुछ आखरी सांसे ले रहा है। उसे
रात रात तक घर जाने को नहीं मिलता वर्षो तक
छुटिया नहीं मिलती और लगातार सातो दिन काम करता रहता है।
कहने को रविवार अवकाश है पर वो कुछ नसीब बाले बैंकर को ही मिल
पाता है। हमारे यूनियन कई वर्षो से से 5 डे बैंकिंग और अपने वेतन
बढ़ोतरी की मांग कर रहे है पर आपका ध्यान कभी उनकी तरफ
नहीं जाता बल्कि आप सेंट्रल के सभी कर्मियों को 5 डे वर्किंग
की सुविधा तो देते है और तनख्वा का तो पूछना ही क्या पर
क्या आप उनसे उतना ही काम लेते है क्या जितना सरकार
बैंको का शोषड कर रही है ? हमारे कहने का मतलब यह है
की कृपया बैंकर्स की दशा की और ध्यान दे युवाओ का बैंक से
लगातार पलायन हो रहा है और बैंक में इसके कारण ब्रेन ड्रेन
की इस्थ्ती बनी हुई है।
More Images :